महाराष्ट्र: शिवसेना ने कुछ विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान

महाराष्ट्र: शिवसेना ने कुछ विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान
Spread the love

शिवसेना ने कुछ विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा। शिवसेना और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। इस बीच उद्धव ठाकरे नीत पार्टी के सूत्रों ने बताया कि रविवार को जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया, उन पर कोई टकराव नहीं है। शिवसेना के सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री दीपक केसरकार कोंकण के सिंधुदुर्ग की सावंतवाडी सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि राजेश क्षीरसागर कोल्हापुर शहर से चुनाव लड़ेंगे। ऐसा माना जाता है कि 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी और शिवसेना बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और कुछ सीटें छोटे सहयोगी दलों के लिए छोड़ेंगे। सीट बंटवारे को लेकर अबतक कोई समझौता नहीं हुआ है। दोनों पार्टियों के सूत्रों ने बताया कि बीजेपी हाल के लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के आधार पर ज्यादा सीटें चाहती है लेकिन शिवसेना इसके लिए तैयार नहीं है। गौरतलब है कि शिवसेना ने वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे को चुनाव मैदान में उतारा है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!