73 वर्षीय बुजुर्ग के साथ इंटरनेट के जरिए लाखों की धोखाधड़ी, 5 आरोपी गिरफ्तार

73 वर्षीय बुजुर्ग के साथ इंटरनेट के जरिए लाखों की धोखाधड़ी, 5 आरोपी गिरफ्तार
Spread the love

मुंबई के मलाड स्थित कुरार विलेज में 73 वर्षीय एक बुजुर्ग के साथ इंटरनेट के जरिए लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुरार पुलिस के अनुसार, पीड़ित जगजीत सिंह को फेसबुक मैसेंजर से एक दिन किसी अज्ञात महिला का मैसेज आया। उस महिला ने खुद को डॉक्टर बताया। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई। दोनों ने अपना मोबाइल नंबर अदला-बदली किया। कुछ दिन बाद उस महिला ने बुजुर्ग जगजीत सिंह को जीमेल के द्वारा एक केमिकल के बारे में बताया, जिसका उपयोग लाइलाज बीमारी कैंसर के लिए किया जाता है। इसी नाम पर महिला ने बुजुर्ग के साथ ठगी शुरू कर दी। महिला ने दावा किया कि इस केमिकल को खरीद कर कैंसर की दवा बनाई जा सकती है। महिला ने दावा किया है कि अगर इस केमिकल को उसकी पहचान की एक कंपनी से खरीद कर उससे दवा बनाई जाए तो ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है लेकिन पैसे की तंगी के कारण वह उस कथित केमिकल को नहीं खरीद पा रही हैं। जगजीत सिंह उस महिला के बहकावे में आकर कंपनी से केमिकल खरीदने के लिए तैयार हो गए। आरोपी महिला कंपनी की जानकारी देकर पेमेंट करने के लिए कहती है। इसके बाद जगजीत सिंह करीब 14 लाख रुपये उक्त कंपनी को भेज देते हैं। पैसा भेजने के बाद महिला की तरफ से न तो कोई जवाब आता है और न केमिकल की कहानी। खुद को ठगे जाने का अहसास होते ही जगजीत सिंह कुरार पुलिस का रुख करते है। पुलिस जगजीत सिंह द्वारा दिए गए बैंक डिटेल्स के आधार पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार करती है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम मोहम्मद सिद्दीकी (41), इफ्तिकार शेख (30), अहमद सिद्दीकी (38), मोहम्मद शेख (30) और कौशल मांदलिया (23) हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 25 एटीएम कार्ड, 9 मोबाइल फोन, लैपटॉप , चार पहिया वाहन और एक मोटर साइकिल सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए। सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कुरार पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!