माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे सिद्धू, पाक समर्थक बताकर शिवसेना ने जमकर किया विरोध

जम्मू-कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनाव का प्रभाव वैष्णो देवी धाम में भी देखने को मिला। मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू के कमरे के बाहर शिवसेना (डोगरा फ्रंट) के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। उन्हें पाकिस्तान का समर्थक बताते हुए श्राइन बोर्ड से मिलने वाली छूट को तुरंत खत्म करने कहा।
गौरतलब है कि लंबे समय से सिद्धू वैष्णो देवी के दर्शन को आ रहे हैं। हर बार प्रथम नवरात्र पर हजारों की संख्या में शिव सैनिकों का जत्था भी यहां पहुंचता है। सोमवार को जब दर्शन को पहुंचे शिव सैनिकों को कालिका भवन कॉम्प्लेक्स में सिद्धू की मौजूदगी की जानकारी मिली।
इसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उनके कमरे के बाहर धरना दिया। इसके बाद उनके खिलाफ नारेबाजी कर दी। शिव सैनिकों का सिद्धू से सीधा सामना नहीं हुआ। शिवसेना के प्रधान अशोक गुप्ता ने कहा कि सिद्धू को मिलने वाली सभी सुविधाओं को तुरंत खत्म किया जाए।