राम माधव आज एक दिवसीय दौरे पर जम्मू में

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान सीमा से बिल्कुल सटे मढ़ विधानसभा क्षेत्र के गजनसू इलाके के डेयोढ़े नप्पू गांव का दौरा करेंगे। यहां वे सरपंच लजिया देवी के घर में भोजन करेंगे।
हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष तथा भाजपा नेता अभिनव शर्मा ने बताया कि डेयोढ़े नप्पू से लौटकर वे गोलपत्तन गांव में बीएसएफ के पोस्ट पर जाएंगे। फिर मढ़ ब्लाक के हलका पंचायत घर में आयोजित कार्यक्रम में कुछ सरपंचों को पार्टी में शामिल कराएंगे। यहां वे किसानों तथा बार्डर निवासियों की समस्याएं सुनेंगे। इसके साथ ही यहां आयोजित रैली में अनुच्छेद 370 हटने के फायदे गिनाएंगे।
इससे पहले राम माधव गांधी संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने बताया कि जानीपुर से सुबह 11 बजे शुरू होने वाली यात्रा में वे रहेंगे। इसमें सांसद जुगल किशोर शर्मा भी मौजूद रहेंगे। यह संकल्प यात्रा देश के अन्य राज्यों की तरह जम्मू-कश्मीर के सभी शहरों में भी आयोजित होगी।