जम्मू-कश्मीर: बिश्नाह में वायुसेना का ड्रोन लापता, चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर: बिश्नाह में वायुसेना का ड्रोन लापता, चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
Spread the love

वायुसेना का एक ड्रोन मंगलवार को लापता हो गया। उसको ढूंढने के लिए वायुसेना ने अभियान चलाया है। बिश्नाह इलाके के गांव सिकंदरपुर और आस-पास के गांवों में ड्रोन की तलाशी के लिए मंगलवार शाम को वायुसेना के हेलीकाप्टरों और जवानों की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, परंतु ड्रोन नहीं मिल सका।

पंजाब के तरनतारन में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से हथियार भेजे जाने के बाद बीएसएफ चौकन्नी हो गई है। सीमा से सटे ग्रामीणों को भी ड्रोन के प्रति जागरूक करने के लिए बीएसएफ ने पहल शुरू कर दी है।
मंगलवार को बीएसएफ की 89वीं वाहिनी के उप कमांडेंट आशीष परातें ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक ग्राम ललियाल कैंप, गजानसू और चकराली के स्कूलों में जाकर छात्रों और ग्रामीणों को अपने ड्रोन को उड़ाकर इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।

पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से हथियार, गोला बारूद भेजने और नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे घटनाओं को अंजाम देने के नापाक इरादों को भी बताया। ग्रामीणों को कहा गया कि इस तरह की घटना होने पर तुरंत बीएसएफ, पुलिस, सेना और गांव के सरपंच किसी को भी तुरंत सूचना दें ताकि समय से कार्रवाई की जा सके।
इस अवसर पर सहायक कमांडेंट संदीप मिश्रा, निरीक्षक एलवी यादव, एसएन सिंह तथा स्कूल के स्टाफ और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। स्कूल के स्टाफ तथा ग्रामीणों ने सीमा सुरक्षा बल का ऐसे जानकारी देने के लिए आभार प्रकट किया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!