इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए हेड कोच होंगे क्रिस सिल्वरवुड

विश्व विजेता इंग्लैंड ने आज अपने हेड कोच के पद के लिए क्रिस सिल्वरवुड को नियुक्त किया है। सिल्वरवुड ने ट्रेवर बेलिस की जगह ली है जिनकी अगुवाई में इंग्लैंड की टीम ने पहली बार विश्व कप जीता था।
इंग्लैंड के कोच बनने की रेस में सिल्वरवुड के अलावा भारत और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और सरे के क्रिकेट निदेशक एलेक स्टीवर्ट दावेदार थे, लेकिन सिल्वरवुड ने सभी को पछाड़ते हुए अपनी जगह बनाई।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के तीन सदस्यीय पैनल ने हालांकि सिल्वरवुड का चयन किया जिन्हें उन्होंने ‘असाधारण उम्मीदवार’ करार दिया है।