ESI घोटाला में शामिल पद्मा ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

हैदराबाद : ईएसआई घोटाला मामले में संयुक्त निदेशक पद्मा ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आरोपी पद्मा चंचलगुड़ा जेल में विचाराधीन कैदी है। पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद उस्मानिया अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि ईएसआई घोटाला मामले में एसीबी के अधिकारियों ने निदेशिका देविका रानी, दो संयुक्त निदेशकों पद्मा और वसंता, कर्मचारी हर्षवर्धन के साथ अन्य 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।