तेलंगाना : आज और कल भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग चेतावनी

तेलंगाना : आज और कल भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग चेतावनी
Spread the love

हैदराबाद :

ईशान से बहनेवाली हवा के चलते राज्य में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। राज्य के कई जगहों पर लगातार बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। 24 घंटे में वरंगल ग्रामीण जिले के परकाला में 19 सेमी बारिश हुई।

वरंगल ग्रामीण जिले में नरसमपेट में 15 सेमी बारिश दर्ज हुई। महबूबाबाद जिले के कोत्तागुड़ा में 12 सेमी, वरंगल ग्रामीण जिले के नल्लाबेल्ली में 11 सेमी बारिश हुई। मदनूर में 10 सेमी, खानापुर, माचारेड्डी, डिचपल्ली में 9 सेमी, घनपुर, जुक्कल, हनमकोंडा में 8 सेमी वर्षा दर्ज हुई।

मौसम के शुरुआत में इस महीने की 1 तारीख से शनिवार तक राज्य साधारणत: 66.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि हैदराबाद में 89.4 मिमी बारिश हुई। पूर्व और आग्नेय से हवा बह रही है। इससे सोमवार तक कई जगहों पर छिटपुट और कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। यह जानकारी हैदराबाद के मौसम विभाग ने दी है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!