जम्मू-कश्मीर: उड़ी सेक्टर में पाक ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना कर रही जवाबी कार्रवाई

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में एलओसी पर उड़ी सेक्टर में पाकिस्तान ने शनिवार शाम फिर गोलाबारी शुरू की। पाकिस्तान की ओर से पिका व रुस्तम पोस्ट को निशाना बनाकर भारी गोले दागे गए।
सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। देर रात तक दोनों ओर से गोलाबारी होती रही। हालांकि, इसमें किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
इससे पहले 13 अक्तूबर को उड़ी सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी का करारा जवाब देते भारतीय सेना ने उसके पांच सैनिक मार गिराए थे। पाकिस्तान की चार चौकियां भी तबाह हुई थीं।
गोलाबारी में 12 अक्तूबर को 18 मराठा लाई की सिग्नल यूनिट में तैनात जवान संतोष शहीद हो गए थे। 12-13 अक्तूबर को पाकिस्तान ने अग्रिम चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों नांबला, हथलंगा व सिलिकूट को निशाना बनाया था।