कतर के अब्देल करीम हसन पर लगा 5 महीने का बैन

कतर के अब्देल करीम हसन पर लगा 5 महीने का बैन
Spread the love

दोहा

कतर फुटबॉल टीम के खिलाड़ी अब्देलकरीम हसन को मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में पांच महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। एशिया के साल के मौजूदा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले करीम पर एशियन चैंपियंस लीग सेमीफाइनल मुकाबले में उनके दुर्व्यवहार के कारण यह निलंबन लगाया गया है।  इस साल एएफसी एशियन कप का खिताब जीतने वाली कतर टीम का हिस्सा रहे करीम को एक अक्टूबर को दोहा में सऊदी क्लब अल हिलाल के खिलाफ मिली 1-4 की हार के मैच में पीला कार्ड दिखाया गया था।

करीम उस मैच में अल साद क्लब के लिए खेल रहे थे और पीला कार्ड दिखाने के बाद वह काफी आक्रामक हो उठे थे। इस पर मैच के 35वें मिनट में उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया गया था। करीम पर लगा निलंबन 21 अक्टूबर से शुरू हो गया है और अब वह अगले साल मार्च तक होने वाले एएफसी क्लब के मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!