कांग्रेस के टीवी डिबेट से पीछे हटने के मामले भाजपा ने कसा तंज

कांग्रेस के टीवी डिबेट से पीछे हटने के मामले भाजपा ने कसा तंज
Spread the love

रायपुर

चुनाव परिणाम के दिन कांग्रेस के टीवी डिबेट से पीछे हटने के मामले पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि कांग्रेस अपनी संभावित हार से मैदान छोड़ भाग रही है, जो जनादेश और लोकतंत्र का अपमान है। गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 15 सीटों पर सिमट गई थी। इसके बाद भी बीजेपी टीवी डिबेट के मैदान से पीछे नहीं हटी थी।

साथ ही गौरीशंकर श्रीवास ने यह भी कहा कि कांग्रेस में अब हार को पचाने और सामना करने की शक्ति नहीं रही है, जिस कारण वे बार-बार टीवी डिबेट के रणछोड़ दास बन रहे हैं। आज महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना हो रही है। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में 53 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए भी मतगणना जारी है। ऐसे में सभी टीवी चैनलों पर डिबेट के लिए पार्टी प्रवक्ताओं को बुलाया गया था।

बता दें कि पिछले साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान कराया गया था, जिसके नतीजे कांग्रेस के पक्ष में गए थे। कांग्रेस ने भारी बहुमत सी जीत हासिल की थी। जबकि पिछले 15 साल से सत्ता पर काबिज रही बीजेपी महज 15 सीटों पर सिमट गई थी।

मालूम हो कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना शुरू हो चुकी है। दोनों ही राज्यों में बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है। वहीं, महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आने से पहले ही बीजेपी को जीत की बधाई देते हुए पोस्टर लग गए हैं और लड्डू भी बनकर तैयार हो गए हैं। सिर्फ बीजेपी ही नहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कार्यकर्ताओं ने भी अपने नेताओं को अभी से ही ही जीत की बधाई दे दी है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!