ट्रंप-किम के शिखर सम्मेलन के मुद्दे पर बोलने से बच रहा है US

उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर इस साल के आखिर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच शिखर सम्मेलन की संभावना पर अमेरिका कुछ भी बोलने से बच रहा है। ट्रंप और किम के बीच शिखर सम्मेलन की संभवान के मुद्दे पर अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सिंगापुर शिखर सम्मेलन के बाद दोनों देशों के रिश्तों में आये बदलाव, शांति स्थापित करने और उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर प्रतिबद्ध हैं। एक न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अमेरिका के साथ वार्ता के लिए नियुक्त उत्तर कोरिया के मुख्य वार्ताकार किम म्योंग गिल ने कहा कि अमेरिका ने दिसंबर में शिखर सम्मेलन के लिए प्रस्तावित किया है।