फ्लोरिडा : जूपिटर में ट्रेन-वाहन की टक्कर, तीन की मौत

अमेरिका में फ्लोरिडा के जूपिटर में एक ट्रेन की एक वाहन से टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। नेशनल रेल रोड पैसेंजर कॉपरेशन (एमट्रैक)की प्रवक्ता क्रिस्टीना लीड्स के अनुसार इस हादसे दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हुई है। इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। ट्रेन में कुल 200 लोग सवार थे। ट्रेन मियामी से न्यूयॉकर् जा रही थी। स्थानीय मीडिया के अनुसार कोरब्रेट के जंगलों के पास हुयी इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी। टक्कर के बाद वाहन ट्रेन के साथ एक मील तक घसीटता रहा।