इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लगी 17वीं शताब्दी की पेंटिंग हटाई

इंग्लैंड में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की डाइनिंग हॉल में लगी 17वीं शताब्दी की पेंटिंग हटा दी गई है। उसे फिट्जविलियम म्यूजियम में गुरुवार को शिफ्ट किया गया है। इस पेंटिंग में मछली, मुर्गियों और हिरण को एक दुकान पर बिकता हुआ दिखाया गया है, जहां एक दुकानदार बैठा है और उसके आसपास कुत्ते उन्हें खाते दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर यूनिवर्सिटी के छात्र काफी समय से विरोध जता रहे थे। हम शाकाहारी हैं और यह पेंटिंग हमें मांसाहार को प्रेरित करती है। इस पेंटिंग को मशहूर पेंटर फ्रैंस स्नीडर्स ने बनाया था। फिट्जविलियम म्यूजियम के प्रवक्ता के मुताबिक, डाइनिंग हॉल में लगी पेंटिंग को देखकर कुछ शाकाहारी लोग सहज महसूस नहीं कर रहे थे। हालांकि शाकाहार से जुड़ी बहस कोई नई बात नहीं है। यह 1500 साल पूर्व से हो रही है। प्रदर्शनी की क्यूरेटर, विक्टोरिया एवरी और मेलिसा कैलारेसू ने एक संयुक्त बयान में कहा, बहुत से लोग शाकाहार को एक राजनीतिक विकल्प के रूप में बदल रहे हैं। एक आहार के रूप में हम जानवरों के साथ अपने संबंध और औद्योगिक दुनिया में उनके साथ हो रहे व्यवहार पर दोबारा सोच रहे हैं। हालांकि भोजन के विकल्प केवल राजनीतिक चिंताओं से तय नहीं होते हैं। हम क्या खाते हैं, इसको लेकर नैतिक चिंताओं से भी घिरे रहते हैं।