महाराष्ट्र से बीजेपी के अंत की शुरुआत होगी: संजय राउत

महाराष्ट्र सरकार गठन को लेकर सस्पेस ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है। रातो रात भाजपा के सरकार गठन को लेकर शिवसेना-कांग्रस और एनसीपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है और सुनवाई कल तक के लिए ताल दी है। महाराष्ट्र में सत्ता के नजदीक पहुंचकर भी दूर हुई शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र से बीजेपी के अंत की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि शरद पवार एक राष्ट्रीय नेता हैं और यदि बीजेपी राज्य में सरकार बनाने का प्रयास कर रही है तो यह होने नहीं जा रहा है। राउत ने कहा कि बीजेपी और अजित पवार ने गलत कदम उठाया है। उन्होंने दावा किया कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के पास 165 विधायक हैं।
राउत ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जब जनता सोई हुई थी तब देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली। यह एक ऐक्सिडेंटल शपथ है और अब बीजेपी आईसीयू में है। उन्होंने कहा कि मेरी वजह से बीजेपी के साथ शिवसेना का गठबंधन नहीं टूटा है। संजय राउत ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘हम सरकार बनाने जा रहे जा रहे थे लेकिन फडणवीस ने पॉकेटमारी की है। हमारे ऊपर कितना भी जुल्म करेंगे, हम झुकेंगे नहीं। हमारा शाप है कि बीजेपी वाले खत्म हो जाएंगे।