आदित्य बिड़ला फैशन को कपानिया को वाइस चेयरमैन नियुक्त करने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लि. के निदेशक मंडल ने हिमांशु कपानिया को कंपनी का वाइस चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। कपानिया की नियुक्ति एक जनवरी से प्रभावी होगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘निदेशक मंडल ने 10 दिसंबर को कपानिया को अतिरिक्त (गैर कार्यकारी) निदेशक और वाइस चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति एक जनवरी, 2020 से प्रभावी होगी।” कंपनी ने कहा कि कपानिया की नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की सालाना आम बैठक में मंजूरी ली जाएगी।