CAB: मोदी सरकार ने भरोसेमंद IPS अफसर को भेजा असम, रोकेंगे हिंसा

CAB: मोदी सरकार ने भरोसेमंद IPS अफसर को भेजा असम, रोकेंगे हिंसा
Spread the love

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ असम में हिंसक प्रदर्शन जारी है। गृह सचिव ने गृहमंत्री अमित शाह को पूर्वोत्तर की स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद राज्य सरकार के कहने पर असम कैडर की आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को केंद्र सरकार ने असम भेजा। केंद्र के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से एक जीपी सिंह 1991 बैच के असम कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में बतौर आईजी तैनात थे। वह राज्य में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर रहते हुए राज्य की कानून व्यवस्था को देखेंगे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!