मायावती ने ट्वीट कर कहा, नागरिकता संशोधन विधेयक पर केन्द्र सरकार ने दिखाई जल्दबाजी

बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने जितनी जल्दबाजी नागरिकता संशोधन विधेयक को पास कराने में दिखाई है यदि उतनी महिला उत्पीड़न तथा बलात्कार के मामले में अंकुश लगाने में दिखाई होती तो बेहतर होता। मायावती ने ट्वीट कर कहा ‘‘ इस बिल को पास कराने हेतु केन्द्र ने जितनी जल्दबाजी दिखाई है यदि उतनी ही इनको देश में महिला उत्पीड़न व रेप-मडर्र आदि पर अंकुश लगाने हेतु सख्त कानून बनाने पर भी दिखाई होती, तो यह बेहतर होता। उन्होंने कहा कि बसपा ने सदन में इस विधेयक का जोरदार विरोध किया। उन्होंने ट्वीक किया ‘‘ जैसाकि विदित है कि बी.एस.पी. ने नागरिकता संशोधन बिल का संसद के दोनों सदन में जबर्दस्त विरोध किया व इसके विरुद्ध वोट भी दिया। मायावती ने कहा ‘‘इस सम्बन्ध में राज्यों को केवल पत्र लिखने की खानापूर्ति करने से इसका कोई सार्थक हल निकलने वाला नहीं है।