अंडर-19 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान

ऑस्ट्रेलिया ने अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट के लिए विक्टोरिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्ताम नियुक्त किया गया है। टीम में क्रिस रोजर्स कोच होंगे और रयान हैरिस उनके सहायक होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के युवा चयन पैनल (YSP) ने स्टेट टैलेंट मैनेजर्स के साथ मिलकर शुक्रवार को अंडर -19 पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के खत्म होने के बाद विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में 7 खिलाड़ियों के पास पूर्ण अनुबंध हैं, जबकि 3 खिलाड़ी वर्तमान में बिग बैश लीग के क्लबों के साथ अनुबंधित हैं। विक्टोरिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क और मैकेंजी हार्वे का मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ पूर्ण अनुबंध हैं। फ्रेजर-मैकगर्क ने इस सत्र में विक्टोरिया के साथ मार्श शेफील्ड शील्ड और मार्श वन-डे कप क्रिकेट खेला है, जबकि हार्वे ने दो लिस्ट ए और 13 बीबीएल मैच खेले हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नेशनल टैलेंट एंड पाथवे के प्रबंधक ग्राहम मनौ ने कहा, हमे दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2020 के लिए एक मजबूत 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए खुशी हैं। हमारी टीम में घरेलू क्रिकेट में सभी विभागों के अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें से कुछ ने पहले से ही वरिष्ठ स्तर पर अपने करियर की आशाजनक शुरुआत की है। विक्टोरिया के लिए अंडर-19 चैंपियनशिप में दो शतक लगाने वाले पैट्रिक रोवे को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया का विश्व कप अभियान उत्तरी केप शहर, किम्बरले में शुरू होगा, जहां वह वेस्टइंडीज (18 जनवरी), नाइजीरिया (20 जनवरी) और इंग्लैंड (23 जनवरी) के खिलाफ तीन ग्रुप बी मैच खेलेगा।