दूसरे वनडे से पहले नेट्स में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे बुमराह

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटी है। टीम इंडिया फिलहाल चेन्नई में है जहां उसे वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 15 दिसंबर को खेलना है। इसके बाद दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा जहां नेट्स के दौरान टीम इंडिया में एक खास मेहमान का शामिल होगा। दरअसल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के साथ नेट्स पर ट्रेनिंग करेंगे क्योंकि टीम प्रबंधन उनके स्ट्रेस फ्रेक्चर की रिकवरी की जांच करना चाहता है। बुमराह कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को गेंदबाजी करेंगे जिससे उनकी पीठ की जांच की जा सके। नितिन पटेल के नेतृत्व में प्रशिक्षण टीम का मानना है कि बुमराह चोट से उबर चुके हैं। सूत्र ने कहा, बुमराह वाइजेग में नेट पर टीम में शामिल होंगे और कोहली-रोहित जैसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करेंगे। आपके पास वास्तव में सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ गेंदबाजी करने बेहतर कोई टेस्ट नहीं हो सकता है। जैसा कि आप जानते हैं, टीम प्रबंधन चोट को लेकर बहुत सजग रहा है और इसीलिए इस प्रक्रिया को लागू किया गया है। यह निश्चित रूप से नेट्स पर एक दिलचस्प लड़ाई होगी। टीम इंडिया जनवरी में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। इसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड का दौरा करेगी जहां वह दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच T20I खेलेगी। ऐसे में कोच रवि शास्त्री और टीम बुमराह को 100 प्रतिशत पर फिट देखना चाहती हैं।