भाजपा का आरोप- सीएम ममताने घुसपैठियों को भड़काकर हिंसा कराई है

पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शनिवार को भी हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है। राज्य में प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर सड़कें और रेल मार्ग को बाधित रखा है। पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद और उत्तरी 24 परगना जिलों और हावड़ा (ग्रामीण) से हिंसा की खबरें मिली हैं। राज्य में जारी इस हिंसा को लेकर बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने घुसपैठियों को भड़काकर हिंसा कराई है। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजय वर्गीय ने शुक्रवार को ट्वीट कर ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा हमला बोला। बीजेपी नेता ने कहा, पश्चिम बंगाल में आज नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जो हिंसा, आगजनी और अराजकता हुई, उसके पीछे ममता बनर्जी का गैर-जिम्मेदाराना बयान है। उन्होंने (ममता) घुसपैठियों को भड़काकर नए संशोधन का विरोध किया और राज्य में हिंसा फैलाई। राज्य की जनता सब देख और समझ रही है और समय आने पर इसका जवाब भी देगी।