अफगानिस्तान : बारुदी सुरंग धमाके में 10 लोगों की मौत

अफगानिस्तान : बारुदी सुरंग धमाके में 10 लोगों की मौत
Spread the love

अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में आज बारुदी सुरंग विस्फोट में 3 बच्चों सहित 10 नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी। एक समाचार एजेंसी ने कहा “अली शीर जिले में विस्फोट सुबह 5 बजे उस वक्त हुआ, जब एक वाहन आईईडी (विस्फोटक उपकरण) के ऊपर से गुजरा और दुर्घटना में जाने गई। उन्होंने कहा “मारे गए लोगों में 2 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं।” अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!