मीराबाई चानू ने कतर इंटरनेशनल कप में जीता गोल्ड मेडल

मीराबाई चानू ने कतर इंटरनेशनल कप में जीता गोल्ड मेडल
Spread the love

पूर्व विश्व चैम्पियन वेट लिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू ने छठे कतर इंटरनेशनल कप में 49 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला। चानू ने ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में 194 किलोवर्ग में पीला तमगा हासिल किया। ये अंक तोक्यो ओलंपिक 2020 की अंतिम रैंकिंग के समय उपयोगी साबित होंगे। चानू का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 201 किलो है। वह स्नैच और क्लीन एंड जर्क में एक ही क्लीन लिफ्ट कर सकी। उसने स्नैच में 83 किलो और क्लीन एंड जर्क में 111 किलो वजन उठाया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!