अफगान : तालिबान ने किया US काफिले पर हमला, एक सैनिक की मौत

अफगान : तालिबान ने किया US काफिले पर हमला, एक सैनिक की मौत
Spread the love

तालिबान के आतंकियों ने अफगानिस्तान में एक अमेरिकी काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने सोमवार को ले ली है। इस हमले में कई लोग घायल भी हो गए। माना जा रहा है कि अमेरिका और तालिबान के बीच जारी बातचीत पर इस घटना का गंभीर असर पड़ सकता है। इससे पहले, सितंबर में काबुल में तालिबान के हमले में एक अमेरिकी सैनिक की मौत हो गई थी जिसके बाद इस मामले पर बातचीत थम गई थी। सितंबर में हुए हमले के बाद एक बार फिर दोहा में बातचीत शुरू हुई लेकिन इस महीने की शुरुआत में काबुल के उत्तर में बगराम हवाईअड्डे पर बम हमले की घटना के बाद फिर थम गई। मीडिया को भेजे संदेश में तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि उसके हमलावरों ने रविवार को देर रात कुंदुज के चार दरा जिले में एक अमेरिकी वाहन को उड़ा दिया। अमेरिकी-अफगान बलों ने कहा कि सोमवार को हमले के बाद हुए संघर्ष में एक अमेरिकी सैनिक मारा गया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!