CAA और NRC को लेकर तेजस्वी ने केंद्र सरकर पर साधा निशाना, कुशवाहा ने जताई चिंता

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को देशभर में बवाल मचा हुआ है। इसे लेकर सभी दलों के नेता अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने जहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा, वहीं रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इस कानून को लेकर चिंता जताई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार देश की समस्याओं से निपटने में नाकाम रही है। अपनी असफलता पर पर्दा डालने के लिए देशवासियों को आपस में लड़वाना चाहती है। तेजस्वी ने दावा किया कि ऐसी साजिशों के खिलाफ राजद का संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपनी नीति और सिद्धांत को संघ के हाथों गिरवी रख दी है। इससे उनका दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक विरोधी चेहरा सामने आ गया है। वहीं रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की लगाई आग ने कई जिंदगियां लील ली हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इसपर अफसोस तक नहीं जताया। न ही मारे गए लोगों के परिजनों से संवेदना जताई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भाजपा की साजिश को समझें और देश को तोडऩे वालों से सावधान रहें।