जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग फिर हुआ बंद

रामबन जिले के डिगडोल में तीसरे दिन भी पहाड़ से पत्थर व पस्सियां गिरने का सिलसिला जारी रहा। इसके चलते तीसरे दिन भी राजमार्ग बंद रहा और उधमपुर व रामबन में सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे रहे। हालांकि दोपहर के समय आंशिक तौर पर कुछ समय के लिए राजमार्ग को खोला गया और गुरुवार से फंसी एंबुलेंस और कुछ छोटे वाहनों को रवाना किया गया। राजमार्ग को खोलने के कार्य का निरीक्षण करने के लिए रामबन के डीसी व एसएसपी भी मौके पर पहुंचे।
गौरतलब है कि बुधवार को रामबन के डिगडोल और चंद्रकोट थनाड़ी इलाके में पस्सियां गिरने पर राजमार्ग बंद हो गया था। राजमार्ग बंद होने पर रामबन के आसपास सैकड़ों की संख्या में घाटी से जम्मू की तरफ जाने वाले वाहन फंस गए थे। वहीं उधमपुर से घाटी जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। गुरुवार को पूरा दिन राजमार्ग पर गिरी पस्सियों को हटाने का काम चलता रहा। चंद्रकोट से तो पस्सी हटा दी गई, लेकिन डिगडोल से पस्सियों को हटाने में कामयाबी नहीं मिली। शुक्रवार को तीसरे दिन भी राजमार्ग को खोलने का काम चलता रहा।