भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले चोटिल हुआ टॉम लैथम

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले चोटिल हुआ टॉम लैथम
Spread the love

इस महीने के अंत में भारत को न्यूजीलैंड का दौरा करना है और वहां उन्हें टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टॉम लैथम चोटिल हो गए हैं और उन्हें चार हफ्ते का आराम बोला गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में लैथम को यह चोट लगी थी। बताया जा रहा है जब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी घोषित की तो उससे एक विकेट पहले कैच पकड़ने के दौरान लैथम की छोटी उंगली टूट गई। हाल ही के दिनों में लैथम के अलावा टीम के चार अन्य खिलाड़ी भी चोट या फिर बीमारी के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। इस सूची में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का भी नाम है। विलियमसन बीमारी के कारण ऑस्ट्रेलिया के आखिरी टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। वहीं लॉकी फर्ग्युसन पैर की चोट, ट्रेंट बोल्ड दाएं हाथ में चोट और मेट हैनरी के बाएं हाथ का अंगुठें की चोट से जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने खिलाड़ियों की चोट पर अपडेट देते हुए कहा है ‘लॉकी फर्ग्युसन अपनी चोट से उबर रहे हैं और वो दौड़ लगाने के साथ-साथ गेंदबाजी भी करने लगे हैं। उम्मीद है वो अगले कुछ हफ्तों में रिकवर करेंगे और अगले कुछ हफ्तों में घरेलू क्रिकेट खेलेंगे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!