सनकी युवक ने की परिवार के 5 सदस्यों की गला दबाकर हत्या

मुंगेर
बिहार के मुंगेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने खुद भी घर की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की जिसके चलते वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार, मामला मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र के कन्हैया टोला मुहल्ला का है। आरोपी भारत केशरी की गौशाला मार्केट में सोनाटा वॉच की दुकान है।
दुकान का एग्रीमेंट पेपर खो गया था। इस कारण वह डिप्रेशन में चल रहा था। गुरुवार देर रात भारत ने अपनी मां सावित्री देवी, पत्नी आशा देवी और तीन बेटी शिवानी केसरी, सिमरन केसरी और सोनम केसरी की गला दबाकर हत्या कर दी। परिवार के सदस्यों की हत्या करने के बाद छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए खड़गपुर अस्पताल में भर्ती करवाया है। शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है।