दूसरा वनडे : भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 64 रन बनाए

राजकोट
गुजरात के राजकोट के मैदान में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय कर लिया है। फिंच ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 11 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 64 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (30) और शिखर धवन (32 रन) क्रीज पर मौजूद हैं।
मुंबई में खेले गए पहले वनडे में मिली 10 विकेट से हार के बाद भारतीय टीम के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। ऑस्ट्रेलिया ने वानखेड़े में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसने एक तरह से मेजबान टीम की कई कमियों को उजागर किया था. और अब विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरे वनडे में चुनौतीपूर्ण वापसी करने का प्रयास करेगी।