तेजप्रताप ने लालू के अंदाज में किया जनता को संबोधित

तेजप्रताप ने लालू के अंदाज में किया जनता को संबोधित
Spread the love

पटना

बिहार में अभी भी एनआरसी और सीएए का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में राजधानी पटना के सब्जीबाग इलाके में पिछले कई दिनों से लोग इसके विरोध में धरना लगाए बैठे हुए हैं। वहीं गुरुवार को राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यहां लोगों को संबोधित करने पहुंचे। इस धरने के दौरान तेजप्रताप ने अपने पिता लालू यादव के अंदाज में विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। सबसे पहले जब तेजप्रताप मंच पर चढ़े तो माइक पकड़ते ही लालू अंदाज में कहा मंच पर ज्यादा लोग मच चढ़िए, मंचवा तोड़िएगा का भाई। जाइए उधर विरोधी का मंच तोड़िए।

तेजप्रताप ने सीएम नीतीश और पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ई सब पर अब LP मूवमेंट (लालू प्रसाद को जेल से रिहाई के लिए आंदोलन) चालू करना पड़ेगा। तेजप्रताप कहा ई विरोधियन सब जान बूझकर लालू जी को जेल में बंद कइले हैं। अगर आज छूट जाएं तो सबहन के लुटिया डूब जाएगा। गर्दा-गर्दा उड़ जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हम लालू यादव के बेटे हैं, हम किसी से डरते हैं का? उल्टे सब भाजपा वाले हमसे और लालू जी से थर-थर कांपते हैं। इस दौरान तेजप्रताप ने ठीक लालू के ही अंदाज में कहा कि तेजप्रताप ने खाई कसम खून के आखिरी कतरे तक जंग रहेगी जारी। जनता को संबोधित करने के बाद इसके बाद तेजप्रताप ने सब्जीबाग के रास्ते में कुल्हड़ की चाय पी। फिर खादी मॉल में तेजप्रताप ने खरीदारी भी की।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!