नेपाल के कुशल मल्ला ने सबसे कम उम्र में जड़ा अर्धशतक

नई दिल्ली
नेपाल के युवा क्रिकेटर कुशल मल्ला ने सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में वनडे अर्द्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसी के साथ कुशल ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। 15 वर्ष और 340 दिनों की उम्र में मल्ला ने नेपाल के लिए वनडे मैच में अमेरिका के खिलाफ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। आईसीसी मैन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में कीर्तिपुर में मल्ला ने यह रिकॉर्ड बनाया। मल्ला उस समय बल्लेबाजी करने आए जब उनकी टीम 49 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी।
कुशल मल्ला ने बिनोद भंडारी के साथ 14.3 ओवरों में 84 रन की भागीदारी की। मल्ला ने अपने ही देश के रोहित पौडेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 16 वर्ष 146 दिनों की उम्र में पिछले साल यूएई के खिलाफ वनडे में 55 रन बनाए थे। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 16 साल और 213 दिन की उम्र में 59 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 16 साल 217 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया था।