शेयर बाजार की सुस्त चाल, 115 अंकों की गिरावाट के साथ खुला सेंसेक्स

शेयर बाजार की सुस्त चाल, 115 अंकों की गिरावाट के साथ खुला सेंसेक्स
Spread the love

मुंबई

पिछले सप्ताह आठ महीने से अधिक की सबसे बड़ी तेजी के बाद शेयर बाजार सोमवार को सुस्त नजर आया। शुरुआती दौर में बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। आंकड़ों की मानें तो बीएसई का सेंसेक्स 139.93 यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40990.71 पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50.95 यानी 0.42 प्रतिशत लुढ़ककर 12045.25 पर खुला।

बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 1,406.32 अंक यानी 3.54 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर 41,141.85 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 436.50 अंक यानी 3.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ शुक्रवार को 12,098.35 अंक पर बंद हुआ। यह पिछले साल 24 मई को समाप्त सप्ताह के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है जब मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद बाजार ने तेज छलाँग लगाई थी।

आलोच्य सप्ताह के पहले दिन 03 फरवरी को ही बाजार करीब ढाई प्रतिशत चढ़ गया था। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बजट के दिन 01 फरवरी को रही गिरावट की भरपाई करते हुये बाजार ने छलांग लगाई थी। अगले तीन दिन बाजार में तेजी रही जबकि अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में गिरावट रही। मझौली और छोटी कंपनियों में भी बीते सप्ताह बाजार में गिरावट रही। सप्ताह के दौरान बीएसई का मिडकैप 5.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,904.71 अंक पर और स्मॉलकैप 3.46 प्रतिशत की बढ़त में 14,840.33 अंक पर पहुँच गया।

Print Friendly, PDF & Email
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!