दुष्कर्म के आरोप में पंजाबी गायक छिंदा शौंकी डेढ़ साल बाद गिरफ्तार

दुष्कर्म के आरोप में पंजाबी गायक छिंदा शौंकी डेढ़ साल बाद गिरफ्तार
Spread the love

बठिंडा

‘पानी हो गए डूंघे झोना लाउना ही छड्ड देना….’ पंजाबी गीत किसी समय बहुत मशहूर हुआ था, लेकिन इसके गायक सुरिंदर उर्फ छिंदा शौंकी को सहयोगी कलाकार की नाबालिग भतीजी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में थाना सिविल लाइन की पुलिस ने डेढ़ साल बाद आखिर दबोच ही लिया। वह पूर्व डेढ़ साल से फरार चल रहा था और पुलिस ने कई बार उसके ठिकानों पर छापेमारी भी की थी लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लग सका। बीते रविवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश करने के बाद उसको ज्यूडीशियल रिमांड पर केंद्रीय जेल बठिंडा भेज दिया गया है।

गायक शिंदा शौंकी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थाना सिविल लाइन के एडिशनल एस.एच.ओ. सब-इंस्पैक्टर कर्मजीत सिंह ने बताया कि अक्तूबर 2018 में आरोपी पंजाबी सिंगर सुरिंदर उर्फ छिंदा शौंकी निवासी फाजल्किा के साथ काम करने वाली गायिका ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि पंजाबी गायक सुरिंदर छिंदा शौंकी के साथ उनकी काफी समय से जान पहचान है। शौंकी उनके घर आया हुआ था। उसकी भतीजी को स्कूल जाना था लेकिन स्कूटी खराब होने के कारण उसने छिंदा शौंकी को अपनी कार से उसे स्कूल छोड़ने को कहा। उसकी भतीजी को स्कूल छोड़ने के स्थान पर फिरोजपुर के तलवंडी भाई स्थित एक शैलर में ले जाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।

वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी भतीजी को वह बठिंडा की नहर के पास छोड़कर फरार हो गया। उसकी भतीजी ने घर पर आकर अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित नाबालिग छात्रा की मैडीकल जांच करवाने और उसके बयान दर्ज कर आरोपी गायक शिंदा शौंकी के खिलाफ दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की थी लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!