प. बंगाल: राज्यपाल ने कहा- दिल दुखता है जब बंगाल में कहीं भी होता है विस्फोट

प. बंगाल: राज्यपाल ने कहा- दिल दुखता है जब बंगाल में कहीं भी होता है विस्फोट
Spread the love

कोलकाता

बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। राज्य में विस्फोटकों की बरामदगी पर चिंता प्रकट करते हुए रविवार को राज्यपाल ने कहा कि जब भी कोई धमाका होता है, तो मेरा दिल दहल जाता है क्योंकि इससे (ब्लास्ट) नुकसान लोगों का ही होता है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से जिस तरह विस्फोटक बरामद किए जा रहे हैं, ऐसे में भला चुनाव कैसे शांतिपूर्ण हो सकता है। वहीं, इस पर पलटवार करते हुए तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्यपाल इस तरह की बयानबाजी सुर्खियों में बने रहने के लिए कर रहे हैं।

आगामी महीने बंगाल में नगर निकाय चुनाव होने हैं जबकि अगले साल बंगाल विधानसभा चुनाव होना है। बीते दिनों ही राज्य के बीरभूम और पूर्व ब‌र्द्धमान जिले से देशी बम बरामद किए गए थे। इससे पहले उत्तर 24 परगना में एक अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट हुआ था जिसमें पांच लोगों की जान गई थी। यहां से जब्त बारूद को गंगा किनारे नष्ट करने के दौरान इतना तेज धमाका हुआ था कि दोनों पार कई इमारतों में दरारें आ गई थी। राज्यपाल ने कहा कि बंगाल ने इतने सारे नोबेल विजेता दिया है, यहां की सांस्कृतिक संपन्नता उल्लेखनीय है ऐसे में भला कैसे आप बंगाल को ¨हसा का अड्डा बनने देंगे? इस दौरान उन्होंने राज्य में बीते दिनों नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), एनआरसी को लेकर हुए ¨हसक विरोध प्रदर्शन, रेलवे की संपत्ति को हुए नुकसान का भी जिक्र किया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!