नेपाल ने रचा इतिहास, USA को 35 रनों पर किया ऑलआउट

कीर्तिपुर
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 2019-22 में नेपाल क्रिकेट टीम ने इतिहास रच डाला। नेपाल के कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में मेजबान टीम ने अमेरिका को महज 35 रनों पर ऑलआउट कर दिया। नेपाल की ओर से स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने ने 16 रन देकर छह विकेट लिए, जबकि बाकी चार विकेट सुहान भरी के खाते में गए। अमेरिका की ओर से जेवियर मार्शल ने सबसे ज्यादा 16 रनों की पारी खेली।
अमेरिकी टीम के तीन खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हुए। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया संयुक्त रूप से दूसरा सबसे कम स्कोर है।
इससे पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम हरारे में श्रीलंका के खिलाफ 35 रनों पर ऑलआउट हो चुकी है। अमेरिकी टीम ने 12 ओवर में 35 रनों पर अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए। पूरे मैच के दौरान कुल चार चौके पड़े, जिसमें से दो चौके जेवियर मार्शल ने ठोके।
जवाब में नेपाल ने भी 2 रन तक दो विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद पारस खडका और दीपेंद्र सिंह ऐरे ने मिलकर नेपाल को आसान सी जीत दिला दी। नेपाल ने आठ विकेट से मैच जीता। पारस खडका ने 12 गेंद पर 20 रन बनाए, जबकि दीपेंद्र ने 11 गेंद पर 15 रनों की पारी खेली। नेपाल ने 5.2 ओवर में दो विकेट पर 36 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। दीपेंद्र ने छक्का लगाकर नेपाल को यह जीत दिलाई।