अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आया इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने आ रहा छात्र

छपरा
बिहार के सारण जिले में ट्रक की चपेट में आने से परीक्षार्थी की मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हादसा सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 722 का है, जहां पर बुधवार को छपरा गांव निवासी 20 वर्षीय उपेंद्र राय अपने घर से मोटरसाइकिल से इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिए जिला मुख्यालय छपरा आ रहा था।
इसी दौरान गड़खा थाना क्षेत्र के ठिकहा मरीचा गांव के निकट मुख्य पथ पर एक अनियंत्रित ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार परीक्षार्थी की मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनू को गड़खा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है। बता दें कि इस घटना के संबंध में मृतक के भाई नीरज ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है।