आगरा-लखनऊ Xप्रेस-वे हादसा में बड़ा खुलासा, परमिट के बगैर दौड़ रही थी बसे

पटना
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है। 14 यात्रियों की जान लेने वाली दिल्ली से मोतिहारी आ रही प्राइवेट बस को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद वो बिना परमिट के ही सड़कों पर दौड़ रही थी।
इस बस दुर्घटना के भले ही कई कारण बताए जा रहे हैं पर अब मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। दिल्ली से मोतिहारी आ रही बस को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने बस को बहुत पहले ही ब्लैक लिस्ट कर दिया था। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि ब्लैक लिस्ट बस का बेरोक-टोक परिचालन कैसे हो रहा था।
UP-53 FT 4629 नंबर की ये जो बस हादसे का शिकार हुई है उसका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर डीटीओ से हुआ था। यह रजिस्ट्रेशन 29 अगस्त, 2019 को कराया गया था। इस बस को के।सी जैन ट्रैवेल्स के नाम से चलाया जा रहा था। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस गाड़ी को दिल्ली से बिहार तक चलने के कोई परमिट नहीं था।