23 फरवरी को ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ शुरू करेगी RJD

पटना
बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 23 फरवरी को ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ शुरू करेगी। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव राज्य के हर जिले में रैली का नेतृत्व करेंगे। पटना के बिहार वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ आयोजित की जाएगी।
तेजस्वी ने बीते रविवार को घोषणा की थी कि वह युवाओं के लिए नौकरी की मांग को लेकर पूरे राज्य में यात्रा करेंगे। राजद नेता का कहना है कि देश मंदी और बेरोजगारी से जूझ रहा है। बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में होने वाले हैं। इसके चलते तेजस्वी यादव की नजर संभवत: विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजद का वोट आधार विस्तार करने पर है।