लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्टू को मिली धमकी

लुधियाना
कांग्रेस के लुधियाना से एम.पी. और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू को विदेश से इंटरनैट कॉल के द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है।
यह धमकी रवनीत बिट्टू को सीधे तौर पर नहीं बल्कि तीसरे शख्स के द्वारा दी गई है। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बिट्टू को दादा बेअंत सिंह की तरह नतीजे भुगतने की धमकी दी है। इस पर सांसद रवनीत बिट्टू ने प्रतिक्रिया देते कहा कि वह यह मामला मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और पुलिस के समक्ष उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के उनको सोधा लगाने के दिए बयान के बाद ही ऐसीं धमकिया मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि यदि उनको या उनके पारिवारिक सदस्य को कुछ होता है तो इस की जिम्मेदारी श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की होगी।