पठानकोट के सिविल जज की सड़क हादसे में मौत

धूरी
पठानकोट में तैनात धुरी के युवक सिविल जज साहिल सिंगला पुत्र प्रदीप सिंगला की गत रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। उद्योगपति और समाजसेवक प्रदीप सिंगला का बेटा साहिल सिंगला पठानकोट में बतौर सिविल जज तैनात था। साहिल की गत रात चण्डीगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई।
साहिल करीब 3-4 साल पहले ही जज बने थे। उसकी मौत से सारे इलाके में शौक की लहर दौड़ गई। साहिल की आकस्मिक मृत्यु पर सेवामुक्त डी.आई.जी परमजीत सिंह गिल, गगनजीत सिंह बरनाला पूर्व विधायक धुरी, हरी सिंह हलका इंचार्ज शिरोमणि अकाली दल आदि ने दुख प्रकट किया है।