असामाजिक तत्वों ने देर रात धरनास्थल के पास की फायरिंग

असामाजिक तत्वों ने देर रात धरनास्थल के पास की फायरिंग
Spread the love

पटना

राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में सीएए, एनपीआर व एनआरसी के खिलाफ पिछले एक महीने से लोग धरने पर बैठे हैं। इसी बीच की रात असामाजिक तत्वों ने धरनास्थल के पास फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। ईशापुर पाइपलाइन के नजदीक पिछले एक महीने से लोग धरना लगाए बैठे हैं।

वहीं शुक्रवार की रात तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर सात लोग यहां आए और हवाई फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग करने के बाद सभी अपराधी ईशापुर राय चौक की तरफ फरार हो गए। हालांकि फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं इस घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया। डीएसपी संजय कुमार पांडेय और थानेदार देर रात तक मौके पर छानबीन में जुटे रहे। डीएसपी ने बताया कि असामाजिक तत्वों की पहचान हो गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। वहीं पुलिस ने तीन राउंड फायरिंग की पुष्टि की है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!