सीरीज जीतने पर मोर्गन ने मानी अपनी गलती, ICC ने लगाया जुर्माना

सीरीज जीतने पर मोर्गन ने मानी अपनी गलती, ICC ने लगाया जुर्माना
Spread the love

सेंचुरियन

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 मैच को 5 विकेट से जीत लिया है लेकिन इस जीत के बावजूद भी इंग्लैंड की टीम पर जुर्माना लग गया है। इंग्लैंड पर यह जुर्माना मैच में धीमी ओवर गति कारण लगा है जिस पर आईसीसी ने इंग्लैंड टीम के मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

आईसीसी के एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के डेविड बून ने इयोन मोर्गन की ओर से समय भत्ते को ध्यान में रखे जाने के बाद लक्ष्य से एक ओवर कम होने के कारण प्रतिबंध लगाया। प्लेयर्स और प्लेयर सपोर्ट पर्सन के लिए ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों को उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, क्योंकि उनकी तरफ से आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहता है।

इस अपराध के लिए इंग्लैंड की टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन को दोषी ठहराया और इस को अपराध को मोर्गन ने स्वीकार कर लिया। इसलिए इस पर कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी। इंग्लैंड ने द.अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मैच पांच विकेट से जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!