पुलवामा अटैक के बाद आतंकियों से लोहा लेते मेजर समेत चार जवानों ने दी थी कुर्बानी

पुलवामा अटैक के बाद आतंकियों से लोहा लेते मेजर समेत चार जवानों ने दी थी कुर्बानी
Spread the love

जम्मू

सेना ने मरणोपरांत सेना के मेजर वीएस ढोंडीयाल सहित चार जवानों को सम्मानित किया है। बीते साल 40 से अधिक CRPF जवानों की हत्या करने वाले लेथपोरा IED विस्फोट के मास्टरमाइंड को खत्म करते हुए अपनी जान दे दी थी। वीरता के इस कार्य के लिए शहीद हुए चार जवानों को दो शौर्य चक्र और दो सेना मेडल से सम्मानित किया है। जिसमें से मेजर वीएस ढोंडीयाल को मरणोपरांत शोर्य चक्र और सिपाही हरि सिंह को मरणोपरांत शोर्य चक्र से सम्मानित किया। वही, हवलदार शेओ राम और अजय कुमार को मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया है।

पिछले साल 18 फरवरी को ऑपरेशन पिंगलाना को अंजाम दिया गया था। CRPF के काफिले पर IED हमले के मास्टरमाइंड को खत्म करने के लिए घेरा और तलाशी ली गई थी। खुद को घिरा देख आतंकियों ने जवानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान जैश के तीन आतंकी ढेर हुए जिसमें दो विदेशी मूल के थे। लेकिन इस मुठभेड़ के दौरान सेना के एक मेजर सहित चार जवान शहीद हुए थे।

इनमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही शहीद हुआ था। इस मुठभेड़ के दौरान सेना के ब्रिगेडियर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीआईजी समेत कुछ अधिकारी और जवान घायल हुए थे। सेना की 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने कहा कि ब्रिगडियर हरबीर सिंह, डीआईजी अमित कुमार सहित अन्य अधिकारियों के घायल होने से हमारे कमांडर सामने से जवानों का नेतृत्व कर रहे थे। हम नहीं चाहते थे कि वहां किसी स्थानीय निवासी को कोई नुक्सान हो।

उन्होंने कहा कि 90 घंटे की अवधि चले इस ऑपरेशन मे ंन तो कई स्थानीय घालय हुआ और न ही मारा गया पूरा खतरा जवानों ने अपने ऊपर लिया था। गौरतलब है कि इस ऑपरेशन में सेना के मेजर वीएस ढोंडीयाल, हवलदार शेओ राम, सिपाही हरी सिंह और अजय कुमार के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल अब्दुल रशीद ने शहादत प्राप्त की थी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!