शिवरात्रि पर आत्मघाती हमला करने की फिराक में जैश आतंकी

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिवरात्रि के मौके पर आत्मघाती हमला करने की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर जैश आतंकी सुरक्षाबलों के काफिलों पर आत्मघाती हमला करने और आम लोगों को लक्ष्य बना आतंकी अपने मंसूबों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
वहीं, सुरक्षा एजेंसियों ने भी पुलिस स्टेशनों को अलर्ट पर रख दिया है। इसके साथ ही 21 फरवरी तक पुलिस अधिकाकियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सीमा पार हुई आतंकी संगठनों की बैठक में यह साजिश रची गई है। सूत्रों की मानें तो जैश के तीन से चार आतंकियों का एक ग्रुप कश्मीर में फिदायीन हमला कर सकता है। अपने मंसूबों का अंजाम देने के तहत कुछ आतंकी पठानकोट, सांबा और कठुआ से घुसपैठ कर सकते हैं।
साधु के भेष में जैश आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं और शिवरात्रि के मौके पर कांवडियों और श्रद्धालुओं पर हमला कर सकते हैं। ऐसे में कांवड़ियों के जाने वाले रास्तों पर सुरक्षबलों की तैनाती में इजाफा किया गया है। सूत्रों का ये भी कहना है कि इस हमले में कश्मीर के स्थानीय आतंकियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि पिछले साल 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले में भी स्थानीय आतंकी का इस्तेमाल किया गया था।
गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश की बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया था। जनवरी में जैश के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी आतंकी गणतंत्र दिवस पर आत्मघाती हमले की फिराक में थे। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में एजाज अहमद शेख, उमर हमीद शेख, इमतीयाज अहमद चिकला, साहिल फारूकी गोजरी और नसीर अहमद मीर शामिल है।