परिवार के 3 लोगों ने जहर खाकर किया आत्मदाह का प्रयास

छपरा
बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मशरक गांव में एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसमें एक की मौत हो गई जबकि 2 अन्य बीमार हो गए। आज यहां बताया कि इसी थाना क्षेत्र के मशरक गांव निवासी झिंगुर महतो ने अपने पुत्र अमन कुमार एवं राकेश कुमार के साथ शुक्रवार किसी बात से नाराज़ हो कर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
झिंगुर महतो के परिजन परिवार के तीनो सदस्यों को इलाज के लिए छपरा ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही राकेश की मौत हो गई। झिंगुर महतो एवं अमन कुमार का इलाज छपरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।