बिहार के इस शख्स ने अपने जीवनकाल में लगाए 5000 से अधिक पेड़

बिहार के इस शख्स ने अपने जीवनकाल में लगाए 5000 से अधिक पेड़
Spread the love

जमुई

जैसा की सब जानते हैं कि पेड़ हमारी राष्ट्रीय संपत्ति है और हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में एक-एक पेड़ जरुर लगाना चाहिए। आजकल के जीवन में पेड़ों की कमी की वजह से पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है। इसी कारण अब धरती पर पानी और हरियाली बहुत कम हो गई है। ऐसे में बिहार के जमुई जिले से एक ऐसे व्यक्ति की कहानी सामने आई है जो पर्यावरण और पेड़ पौधों से बहुत प्यार करता है। 65 साल के इस शख्स ने अपने जीवनकाल में करीब 5000 पेड़ लगाए हैं।

यह कहानी बिहार के रहने वाले 65 वर्षीय सुनील की है। सुनील का कहना के है कि बचपन से ही उन्हें खेती करने का शौंक रहा है। उनके इस शौक के कारण ही उन्होंने अपने जीवनकाल में लगभग 5000 पेड़ लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 5 एकड़ जमीन है जिस पर उन्होंने पेड़ लगाए हैं। हैरानी वाली बात तो यह है कि वह इन 5000 पेड़ों की देखभाल स्वयं ही करते हैं। उनके इस नेक कदम के कारण ही पूरे इलाके में हरियाली का माहौल है, जिसे देखकर दूसरे लोग भी प्रेरित हो रहे हैं।

बता दें कि सुनील के परिवार के सभी लोग रोजगार के लिए शहरों में चले गए हैं लेकिन वह कभी गांव छोड़कर नहीं गए और यहां खेती करते रहे। उन्होंने केवल अपनी जमीन पर ही नहीं बल्कि सड़क के किनारे भी पेड़ लगाए हैं ताकि आने-जाने वाले राहगीरों को छांव मिल सके। आजकल के व्यस्त जीवन में 65 वर्षीय सुनील हमारे लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!