जितेंद्र सिंह J&K के लोगो को आश्वासन- कहा, डोमिसाइल कानून जल्द आ रहा है

जितेंद्र सिंह J&K के लोगो को आश्वासन- कहा, डोमिसाइल कानून जल्द आ रहा है
Spread the love

जम्मू

प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के लोगों को आश्वासन दिया कि डोमिसाइल कानून जल्द आ रहा है। उसके बाद भूमि कानून आएगा। जैसे ही नियमों की अधिसूचना जारी हो जाएगी, जम्मू कश्मीर के युवाओं से किए गए वादों से कहीं अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। स्थानीय युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए ही डोमिसाइल कानून आएगा।

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद कई पार्टियां भूमि अधिकारों और स्थानीय युवाओं के रोजगार की चिंता को लेकर डोमिसाइल कानून बनाने की मांग कर रही हैं। शनिवार को जम्मू में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसन जम्मू (आइआइआइएम) और कनाडा की फार्मास्यूटिकल कंपनी इंडुसस्कैन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने के समारोह में डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में विकास की तेजी देश की पांच ट्रीलियन की अर्थव्यवस्था बनने में सहयोग देगी।

यह एक ऐतिहासिक एमओयू है। आइआइआइएम की दीवारों से देश की पांच ट्रीलियन अर्थव्यवस्था बनने की शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार कह रहे हैं कि जिस तरह का विशेष ध्यान उत्तर पूर्वी राज्यों पर दिया जा रहा है, उसी तरह का सहयोग जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दिया जाएगा। जिन्हें शक है, वे देख लें कि थोड़े समय में कितना बदलाव आया है। अब सारी अड़चनें दूर हो गई हैं और जम्मू कश्मीर सीधे केंद्र के अधीन है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!