आज जारी होगी किसान कर्ज माफी की पहली लिस्ट

मुंबई
सोमवार से शुरू हो रहे राज्य विधानमंडल के बजट सत्र के पहले ही दिन सरकार किसानों को कर्जमाफी का लाभ देना शुरू कर देगी। बजट सत्र की पूर्व संध्या पर मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह ऐलान किया। उनके साथ आघाडी सरकार के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत कई वरिष्ठ मंत्री भी थे।
बजट सत्र में कुल 6 अध्यादेश और13 विधेयक पेश किए जाने हैं। रात को सह्याद्री गेस्ट हाउस में संपन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, महात्मा ज्योतिराव फुले किसान कर्जमुक्ति योजना का प्रत्यक्ष लाभ 24 फरवरी से किसानों को मिलना शुरू हो जाएगा।
पहले चरण में हर जिले से दो गांवों, यानी 68 गांवों के पात्र किसान लाभार्थियों की लिस्ट 24 फरवरी को जारी की जाएगी। दूसरी लिस्टें 28 फरवरी से जारी की जाएंगी। अप्रैल अंत तक सभी किसानों को कर्ज माफी का लाभ दे दिया जाएगा।