गिरावट के बाद बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

मुंबई
विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को भारी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में मामूली बढ़त रही। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 111.88 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40458.36 अंक पर खुला।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.90 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11854.85 अंक पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार को जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, इंफ्राटेल, यस बैंक, एचडीएफसी, गेल, जी लिमिटेड, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं यूपीएल, एचडीएफसी बैंक, डॉक्टर रेड्डी, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड और सिप्ला की शुरुआत लाल निशान पर हुई।
सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार जबरदस्त गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 806.89 अंक यानी 1.96 फीसदी की गिरावट के बाद 40,363.23 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 242.25 अंक यानी 2.01 फीसदी की गिरावट के बाद 11,838.60 के स्तर पर बंद हुआ था। यूरोप में भी बाजारों की हालत खस्ता देखी गयी। फ्रैंकफर्ट शेयर बाजार 3.7 प्रतिशत, लंदन साढ़े तीन प्रतिशत, मैड्रिड 3.3 प्रतिशत और पेरिस 3.8 प्रतिशत तक गिरे हैं।
ब्रेंट कच्चा तेल के भाव में 4.1 प्रतिशत जबकि न्यूयॉर्क के वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का भाव 4 प्रतिशत तक गिरा। इसके विपरीत लंदन सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,689.31 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा। बाजार में तमाम उथल-पुथल और कोरोना वायरस के डर की वजह से निवेशक सोने को एक सुरक्षित विकल्प के रूप में देख रहे हैं।