डेवलपर्स को नैतिकता और भरोसा कायम करने पर ध्यान देना चाहिए: माइक्रोसॉफ्ट CEO

बेंगलुरु
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने कहा है कि डेवलपर्स को समाधान विकसित करते समय नैतिकता और भरोसा कायम करने पर ध्यान देना चाहिए। इससे प्रौद्योगिकी का लाभ सभी को सुनिश्चित किया जा सकेगा। भारत में जन्मे नडेला ने इस बात पर जोर दिया कि डेवलपर्स को विविध टीमों के साथ काम करना चाहिए जिससे कृत्रिम मेधा (एआई) का विकास करने वाले मॉडलों में किसी तरह का अवांछित पक्षपात दिखाई नहीं दे।
नडेला ने यहां ‘फ्यूचर डिकोडेड’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, आज प्रौद्योगिकी सर्वव्यापी हो रही है और इसका प्रसार समाज और हमारे जीवन में हो रहा है। प्रौद्योगिकी के साथ जिम्मेदारी भी जरूरी है।’’ नडेला ने कहा कि सवाल यह है कि ये समाधान सभी तरह के उद्योगों मसलन खुदरा, स्वास्थ्य सेवा और कृषि की समृद्धि में इस्तेमाल हो सकें।
उन्होंने उपस्थित डेवलपर्स, भागीदारों और उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी समावेशी होनी चाहिए। माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार देश में करीब 42 लाख डेवलपर्स हैं। आगामी वर्षों में भारत इस तरह की प्रतिभाओं के मामले में शीर्ष पर होगा। नडेला तीन की भारत यात्रा पर आए हैं। सोमवार को माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के साथ परिचर्चा में शामिल हुए थे।